वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिन घरों में नियमित रूप से पूजा करने का नियम हो, वहां कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.



गंगा जल से प्रतिदिन पूरे घर में छिड़काव करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.



जिस घर में रोजाना पूजा घर में दीप जलाई जाती है, वहां कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है.



जिस घर के मंदिर में दीपक को साफ करके ज्योति जलाया जाता है, वहां पैसों की कमी नहीं होती है.



कभी भी एकादशी के मौके पर या गुरुवार को मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए.



मंदिर की साफ-सफाई करते वक्त जमीन पर मूर्ति या फोटो न रखें.



मंदिर या पूजा घर की साफ सफाई के दौरान साफ कपड़े पर भगवान की मूर्ति या फोटो रखना चाहिए.



पूजा करने के बाद मंदिर का पर्दा जरूर लगाए.



पूजा घर में प्रतिदिन एक कपूर जलाना चाहिए.



मंदिर में प्रतिदिन कपूर जलाने से वास्तुदोष के साथ पितृदोष से छुटकारा मिलता है.