जीवन में तरक्की करने के लिए मेहनत के अलावा भाग्य का साथ देना भी जरूरी है.



जिसका भाग्य तेज होता है, उसे कम उम्र में ही सफलता मिल जाती है.



जीवन में दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाओ भाग्य खुलने वाला है.



हाथों में खुजली होने का मतलब जल्द ही कहीं से धन आ सकता है.



घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म होना अच्छा माना जाता है. ये भाग्य खुलने का संकेत भी है.



सपने में सांप दिखाई देना अच्छा माना जाता है. ये तरक्की का संकेत होता है.



घर की छत पर मोर बैठे तो समझ जाए जल्द ही बिगड़े काम बनते चले जाएंगे.



घर में चमगादड़ का वास होना अच्छा माना जाता है. ये भाग्योदय का संकेत होता है.



घर के आसपास झींगुर की आवाज आना अच्छा माना जाता है. ये भाग्य खुलने का संकेत होता है.