मध्य प्रदेश के इंदौर में लोग जमकर वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं

यहां एक ही दिन में करीब 5 लाख गुलाब बिक गए

आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर में 7 फरवरी को करीब 5 लाख गुलाबों की बिक्री हुई

व्यपारियों को उम्मीद है कि ये आंकड़ा 8 लाख से ज्यादा तक हो सकता है

जो गुलाब पहले ₹20 में मिल जाता था, अब उसकी कीमत ₹150 हो गई है

बाजारों में येलो, ऑरेंज, वाइट के अलावा कई तरह के गुलाब मौजूद हैं

दुकानदारों के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा गुलाब बिके हैं

इस बार सबसे महंगा गुलाब करीब ₹400 से ₹500 के बीच बिक रहा है

बता दें, इंदौर में तकरीबन 200 से ज्यादा छोटी बड़ी फ्लावर शॉप हैं

यहां हर तरह के गुलाब के फूल बेचे जाते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

मध्यप्रदेश की इन रोमांटिक 5 जगहों पर पार्टनर को करें प्रपोज

View next story