मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ में मंगलवार 06 फरवरी को एक पटाखा फैक्ट्री में खौफनाक ब्लास्ट हुआ

जिससे पूरा इलाका सहम गया

ब्लास्ट में आग लगने की वजह से धमाके लगने लगे

धमाके का इसका असर काफी दूर तक मसहूस किया गया

इस ब्लास्ट के दौरान काफी लोगों की जान चली गई

60 से अधिक घरों में भी आग लग गई है

बताया जा रहा है कि हादसे में दर्जनों लोग लपेटे में आ गए हैं

उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है

साथ ही भोपाल और इंदौर के अस्पतालों में भेजा जा रहा है

बता दें, अवैध पटाखा फैक्ट्री के अंदर 15 टन बारूद रखे हुए थे

सीएम द्वारा हेलीकॉप्टर में मंत्री और बड़े-बड़े अधिकारियों को हरदा भेजा है

वहीं, मृतक के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए सहायता देने की घोषणा भी करी है