हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के कारण राज्य में 518 सड़कें बंद हो गई है



मौसम विभाग ने बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी की है



बर्फबारी की वजह से शिमला में 161 सड़कें बंद हैं



बर्फ से ढके परिदृश्यों को पर्यटक यहां देखने आते हैं



राज्य में पर्यटकों की संख्या में बढ़ेतरी देखी जा रही है



यहां होटल के कमरों कीएडवांस बुकिंग में काफी तेजी आई है



शिमला में घोड़ा संचालकों की सेवाओं की मांग में तेजी देखी जा रही है



उम्मीद की जा रही है कि राज्य के पर्यटन स्थल पूरे फरवरी भर गुलजार रहेंगे



पर्यटक यहां सर्दियों के नजारे का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आते है



बर्फबारी का नजारा देखने के लिए कुफरी और नारकंडा को विशेस पसंद किया जाता है



Thanks for Reading. UP NEXT

भारत के किस राज्य की है दो राजधानी?

View next story