1 अरब से ज्यादा आबादी वाले देश चीन में मुस्लिम मजहब के अनुयायियों पर कई तरह की पाबंदियां लगी हैं.



चीन में रहने वाले मुसलमानों को उईगर मुस्लिम कहा जाता है. उनके हालात वहां और खराब होते जा रहे हैं.



चीन के शिनजियांग प्रांत में 10 लाख से ज्यादा उइगर मुसलमान रहते हैं.



ह्यूमन राइट्स वॉच की नई रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में मुस्लिमों को कुरान रखने पर भी 'हिंसक चरमपंथी' करार दिया जा रहा है.



उइगर मुस्लिमों के मोबाइल में धार्मिक फोटो या वीडियो रखने पर भी उनकी बदनामी हो जाती है. चीनी सरकार फोन की निगरानी करती है.



चीनी पुलिस अधिकतर मामलों में उईगरों के पास मौजूद धार्मिक चीजों को आतंकवाद से जोड़ रही है.



चीनी पुलिस डेटाबेस से लीक हुए डेटा से पता चला है कि वहां इस्लामी गीत भी आतंकवाद के रूप में टैग किए गए हैं.



शिनजियांग में उइगरों को बंधक बनाकर टॉर्चर किया जा रहा है. उन्हें जेल में डाल दिया जाता है.



शिनजियांग क्षेत्र में 15 लाख से ज्यादा उइगर, जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता रहा है.



चीन में उइगर मुस्लिम ज्यादा बच्चे न पैदा कर पाएं, इसलिए जबरन नसबंदी कर दी जाती है.



UN मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया कि उइगर मुस्लिमों के अंग निकालकर ब्लैक मार्केट में बेचे जा रहे हैं.



वॉशिंगटन के उइगर ह्यूमन राइट प्रोजेक्ट (UHRP) के मुताबिक, चीनी युवाओं की उइगर मुस्लिम लड़कियों से जबरन शादी कर दी जाती है.



कोई उइगर लड़की जबरन शादी का विरोध करती है तो उसके पेरेंट्स को जेल में डाल दिया जाता है.