उर्फी जावेद की रील और रियल लाइफ में काफी अंतर है
हम आपको उर्फी की रियल लाइफ की दर्दभरी कहानी बताने जा रहे हैं
उर्फी जावेद को करियर के शुरुआती दिनों में अपने पिता का टॉर्चर झेलना पड़ा
एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें फिजिकली और मेंटली प्रताड़ित किया है
जब वह 11वीं क्लास में थी तब एडल्ट साइट पर किसी ने उनकी फोटो डाल दी थी
इसके बाद घर वालों ने भी मेरा कोई सपोर्ट नहीं किया
सबने मुझे ब्लेम किया इतना ही नहीं मुझे पोर्न स्टार तक कहा गया
उर्फी ने बताया मेरे पिता ने मुझे 2 साल तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया
मैं अपना नाम तक भूल गई थी. लोग मुझे गालियां देते थे
जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे सर्वाइव करने में काफी टाइम लगा
अब मेरी पर्सनालिटी सामने आई है और अब मैं रुकने वाली नहीं हूं