सिओल से आलिया भट्ट का स्टाइलिश लुक हुआ वायरल

आलिया भट्ट गुच्ची की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं

गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो में आलिया का लुक खूब चर्चा बटोर रहा है

Image Source: आलिया भट्ट इंस्टाग्राम

आलिया की ब्लैक कट आउट ड्रेस तो काफी ग्लैमरस है ही

साथ ही उनका ट्रांसपेरेंट बैग भी लाइमलाइट में छाया हुआ है

आलिया ने सिओल की खूबसूरत तसवीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं

Image Source: आलिया भट्ट इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने वायरल मीम का जवाब दे डाला है

आलिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा -हां बैग खाली था. दरअसल, फैंस उनसे बैग के बारे में सवाल कर रहे थे

इनसाइड पार्टी की तस्वीरों को आलिया ने खुद अपने अकाउंट पर शेयर किया है

Image Source: आलिया भट्ट इंस्टाग्राम

आलिया के वर्कफ़्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी