सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू आउटफिट से फैंस का दिल जीत लिया

दूसरे दिन सारा ने अपनी पसंदीदा डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की साड़ी ड्रेस को चुना

इस दौरान सारा ने ब्लैक एंड व्हाइट बॉर्डर वाली सिल्क क्रीम कलर की फ्यूजन साड़ी पहनी

सारा ने इस साड़ी को बैकलेस हैवी ब्लाउज के साथ कैरी किया

इन तस्वीरों में सारा ने अलग स्टाइल में साड़ी ड्रेप की है

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने फ्लॉलेस मेकअप कैरी किया है

साथ ही उन्होंने इसके साथ एक हैवी नेकपीस भी पहना है

सारा ने बालों के बन के साथ फ्रंट में फ्लिक्स छोड़ी है

सारा इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं

उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं