जौनपुर उत्तर प्रदेश का एक जिला है

बता दें, ये वाराणसी से 58 किमी और प्रयागराज से 100किमी दूर गोमती नदी के तट पर बसा हुआ है

ये जिला अपनी कला के लिए काफी प्रसिद्ध है

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का पुराना नाम क्या था

बहुत ही कम लोगों को जौनपुर के पुराने नाम के बारे में पता होगा

अगर उनमें से आप भी हैं तो आज जरूर जान लीजिए

जौनपुर की स्थापना फिरोज शाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई मुहम्मद बिन तुगलक की याद में किया था

इस शहर का पुराना नाम जौन खां था

जिसको बाद में बदलकर जौनपुर रखा था