कौशांबी उत्तर प्रदेश का एक जिला है

कौशांबी पहले इलाहाबाद का हिस्सा हुआ करता था

लेकिन 4 अप्रैल 1997 में इलाहाबाद या आप कह सकते हैं प्रयागराज से अलग होकर कौशांबी एक जिले के रूप में बना

कौशांबी फतेहपुर, इलाहाबाद, चित्रकुट और प्रतापगढ़ से घिरा हुआ है

ऐसे में क्या आप जानते हैं जिसको आज आप कौशांबी के नाम से जानते हैं उसका पुराना नाम क्या था

आप शायद इसके बारे में मुश्किल ही जानते होंगे

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

कौशांबी का पुराना नाम वत्स या वत्स पटन हुआ करता था

इस शहर को राजा कुटुम्ब की ओर से बसाया गया है

उसके बाद इस शहर का नाम कौशांबी पड़ा.