वाराणसी अपने घाटों के लिए काफी मशहूर है

वहीं वाराणसी को भगवान शिव की नगरी के लिए भी जाना जाता है

यह एक ऐतिहासिक शहर है, जो हिंदुओं के लिए बहुत महत्व रखता है

आपने वाराणसी का पान तो जरूर खाया होगा क्योंकि यहां का पान दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान रखता है

लेकिन, क्या आपने कभी वाराणसी की लस्सी का स्वाद लिया है

अगर नहीं लिया तो आपको बता दें, यहां की लस्सी भी किसी से कम नहीं है

यहां की लस्सी पीने में काफी टेस्टी होती है

हम बात कर रहे हैं मणिकर्णिका घाट की, यहां की ब्लू लस्सी दुकान की लस्सी का स्वाद सबसे अलग है

इस जगह पर आपको लस्सी की कई वैरायटी मिल जाएंगी

वाराणसी में यह दुकान पिछले 90 सालों से लोगों को बेहतरीन लस्सी का स्वाद चखा रही है.