उत्तर प्रदेश के हर शहर की अपनी अलग खासियत है

उनमें से ही एक उत्तर प्रदेश का एटा शहर है

एटा जिला अलीगढ़ डिवीजन का हिस्सा है

यहां पर्यटकों के हिसाब से काफी अच्छे-अच्छे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं

बता दें, ये शहर अपने यज्ञशाला के लिए बहुत प्रसिद्ध है

जो गुरुकुल विद्यालय में स्थित है

एटा में ही एक गांव हैं जहां पर भगवान कृष्ण और माता रुक्मिणी की शादी हुई थी

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिए

इस शहर को पहले कई नामों से जाना जाता था जैसे इंता, ऐंठा और आंधा लेकिन, बाद में इन सबको बदलकर एटा रखा गया.