भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा

लोगों के लिए लंबी दूरी का सफर कम समय में तय करने का साधन ट्रेन ही है

ऐसे में क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है

बता दें, यूपी का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल है

पहले कानपुर रेलवे स्टेशन छोटा स्टेशन हुआ करता था

हालांकि, बाद में 1883 में इसकी इमारत का डिजाइन तैयार किया गया

कानपुर रेलवे स्टेशन 1885 में बनकर तैयार हुआ था

इस स्टेशन को 1932 में बंद कर दिया गया था

यह स्टेशन अब रेलवे अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग होता है

साल 2002 में इस खूबसूरत इमारत को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में घोषित कर दिया गया.

Thanks for Reading. UP NEXT

यूपी का ये शहर कहलाता है हीरे का शहर

View next story