आज के समय में सबको शॉपिंग करना काफी पंसद होता है

सबको स्टाइलिश कपड़े खरीदना और पहना अच्छा लगता है

वहीं अगर मॉल में खरीदारी करने के लिए जाएं तो वहां एक बार में ही पॉकेट खाली हो जाती है

इसलिए लोगों को ज्यादातर सस्ती और कम बजट में खरीदारी करना अच्छा लगता है

अगर उन लोगों में से आप भी हैं तो आज हम यूपी के कानपुर की कुछ सस्ते बाजारों के बारे में बताएंगे

ये बाजार काफी सस्ते हैं यहां आप साड़ी, सूट, जीन्स सब कुछ थोक में भी मिल जाएगा

जान लीजिए इन बाजारों के बारे में

घुमनी बाजार

जनरलंगज बाजार

बेकनगंज बाजार