देश रामनवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से बना रहा है

अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर भी इसी साल बना है

अब उसके बाद ये पहली राम नवमी है

जिसकी वजह से राम भक्तों का उत्साह चरम पर है

वहीं 14 साल के वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने भारत की कुछ और जगहों पर अपने पद चिन्ह छोड़े थे

जी हां अयोध्या के अलावा भारत में और भी कई मशहूर राम मंदिर हैं जान लीजिए

राजाराम मंदिर, ओरछा

रघुनाथ मंदिर, जम्मू

सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर, तेलंगाना

कालाराम मंदिर, नासिक

त्रिप्रयार श्री राम मंदिर, केरल