पंजाब भारत का 19वां बड़ा राज्य है

पंजाब में 23 जिले हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं भारत का एक राज्य हैं जो मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है

जी हां आपको शायद सुनकर यकीन ना हो लेकिन ये सच है

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की

यूपी भारत का सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य है

पीलीभीत जिला बाघ और बासमती चावलों के लिए काफी फेमस है

साथ ही इस जिले में बाघ अभयारण्य स्थित है

बता दें, इसकी वजह ये है कि इस जिले में आपको सिख समुदाय और उन्से जुड़े धार्मिक काफी अधिक देखने को मिलती हैं

भारत और पाकिस्तान के, बंटवारे के सिख समुदाय के कई लोग यहां आकर बस गए थे

उसके बाद से ही अब वो सब यही रहने लगे

Thanks for Reading. UP NEXT

लखनऊ में यहां मिलता है सबसे सस्ता साउथ इंडियन खाना

View next story