उत्तर प्रदेश में बीते एक साल के भीतर तीन माफियाओं की मौत हुई है

हाल ही में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हुई है

इससे पहले पिछले साल अतीक अहमद और अशरफ की मौत हुई थी

इन माफियाओं को आखिरी बार इनकी बीवियां देख तक नहीं पाईं

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसकी पत्नी अफशां जनाजा देख तक नहीं पाई

वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी आखिरी पल में पति का चेहरा देखना नसीब नहीं हुआ

मुख्तार, अतीक और अशरफ, इन तीनों की पत्नियां- क्रमशः अफशां, शाइस्ता परवीन और जैनब फरार हैं

साल 2023 में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता और जैनब फरार हैं

छापेमारी और तलाशी के बावजूद शाइस्ता और जैनब पुलिस को नहीं मिले

शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

Thanks for Reading. UP NEXT

यूपी के इस जिले से होती है यमुना नदी की एंट्री

View next story