आज के समय में खाने के लिए 10 रुपये में कुछ नहीं मिलता

लेकिन नवाबों के शहर लखनऊ में 10 रुपये में मिलता है बहुता अच्छा खाना

बात दें, यहां की एक जगह पर आपको इडली सांभर और नारियल की चटनी सिर्फ 10 रुपये में मिल जाएगी

यहां पर आपको साउथ इंडियन डिश घर की बनी हुई मिलेंगी

कम कीमतों पर एकदम गरमा गरम मिलती हैं यहां की साउथ इंडियन डिश

इस जगह आपको सिर्फ 50 रुपये में डोसा खाने को मिल जाएगा

ये दुकान स्वामी डोसा के नाम से जानी जाती है

यह जगह है लखनऊ का इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा

दुकान दोपहर 2बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है

आसपास के कॉलेज के छात्र-छात्राएं यहां हर रोज साउथ इंडियन खाने के लिए आते हैं