एशिया की सबसे ज्यादा सोने से जड़ी मस्जिद का खिताब अलीगढ़ की ऊपर कोट जामा मस्जिद को मिला है



यह मस्जिद मुगल काल में 1724 में बनाई गई थी जब मोहम्मद शाह के शासनकाल में इसका निर्माण शुरू हुआ था



मस्जिद के निर्माण में चार साल का समय लगा और 1728 में यह पूरी तरह से तैयार हो गई थी



जामा मस्जिद में कुल 17 गुम्बद और तीन प्रमुख प्रवेश द्वार हैं



इस मस्जिद में बहुत अच्छा और भारी मात्रा में सोना लगाया गया है जो कई कुंटल हो सकता है



टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने इस मस्जिद के बारे में जानकारी दी थी



शो में यह सवाल पूछा गया था कि एशिया में सबसे अधिक सोने से सजी मस्जिद कौन सी है



हालांकि, कोई प्रतियोगी सही जवाब नहीं दे पाया लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसका सही जवाब दिया



यह मस्जिद यूपी के अलीगढ़ में स्थित है और इसके गुम्बदों में सोने की परत चढ़ी हुई है



जामा मस्जिद का यह खासियत इसे एशिया की सबसे सोने से सजी मस्जिद बनाती है.