आपने मुंबई के मरीन ड्राइव का नजारा तो जरूर देखा होगा

मरीन ड्राइव को मुबंई की जान माना जाता है

मुबंई के मरीन ड्राइव को कई फिल्मों में दिखाया गया है

ऐसे में क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में भी मरीन ड्राइव है

जी हां, आप सही सुन रहे हैं. यूपी के मरीन ड्राइव के किनारे कोई समुद्र नहीं बल्कि एक नदी है

बता दें, ये मरीन ड्राइव गोमती नदी के किनारे स्थित है

यहां पर घूमना भी बिल्कुल फ्री है

यूपी का ये मरीन ड्राइव राजधानी लखनऊ में है

यहां का मरीन ड्राइव शाम को लाइटों से जगमगा उठता है

आप भी घूमने के लिए आ सकते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं देहरादून के टॉप 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल

View next story