बालिया यूपी का एक जिला है

ये जिला दो नदियों के बीच बसा है

इसके उत्तर में घाघरा नदी और दक्षिण में गंगा नदी है

यह कई संतों का निवास स्थान रहा है

जिनमें भृगु मुनि भी शामिल हैं

कहते हैं बालिया का नाम ऋषि वाल्मीकि के नाम से पड़ा

साथ ही कुछ का कहना है इसका नाम बालू से पड़ा

यहां बालू की संख्या अधिक होने की वजह से इसे बालियान भी कहा जाता था

ये बाद में बालिया कहलाने लगी

यहां पर घूमने के लिए काफी अच्छे-अच्छे पर्यटन स्थल हैं