उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है

यूपी का हर जिला अपनी-अपनी अलग-अलग विशेषताओं के लिए जाना जाता है

ऐसा ही एक शहर है जिसे कागज के शहर के लिए जाना जाता है

शायद आपने इस शहर के बारे में पहले ना सुना हो तो आज जरूर जान लें इसके बारे में

बता दें कि उत्तर प्रदेश का जालौन जिला कागज के शहर के रूप में भी जाना जाता है

जालौन के दो प्रमुख जगह कोंच और कालपी इसके लिए जाना जाता है

आजादी से पहले कालपी शहर देश के कुछ प्रमुख केंद्रों में से एक था

कालपी में वेस्ट मटेरियल का कागज बनता था

यहां प्रमुख रूप से हस्तनिर्मित कागज तैयार किया जाता है

यही कारण है इस शहर को कागज शहर के लिए जाना जाता है