उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जिले वाला राज्य है

यहां के सभी जिले अपनी अनोखी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाने जाते हैं

यहां हर जिलों की अपनी अलग पहचान होती है

ऐसे में क्या आप जानते हैं यूपी में एक जिले को उर्जा की राजधानी कहा जाता है

बता दें, उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं

जिसमें से एक सोनभद्र भी है

सोनभद्र जिले को ही ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है

यहां पर बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला और सोना खानिज पाए जाते हैं

साथ ही इस जिले में बिजली बनाई जाती है

यही कारण इसे ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है