अब गाजियाबाद में भी खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए जा सकते हैं



इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं



मंदिर प्राचीन और भव्य है जहां श्याम बाबा का विग्रह स्थित है



मंदिर का निर्माण एक व्यक्ति ने किया जो राजस्थान से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौटे थे



इस मंदिर में आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं



पुजारी जी के अनुसार, श्रद्धा और विश्वास से बाबा हर भक्त की इच्छा पूरी करते हैं



यहां आने वाले भक्तों ने भी कहा कि उनकी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं



मंदिर की ख्याति के कारण आसपास फूल माला और प्रसाद की दुकानें लगती हैं



यहां के दुकानदारों का व्यवसाय भी भक्तों के आने से अच्छा चलता है



मंदिर के पास स्थित दुकानें भक्तों की सुविधा और स्थानीय लोगों के रोजगार का कारण बनती हैं.