उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शेरपुर गांव में 700वें मेले की शुरुआत हो गई है



इस मेले में हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं



यहां की खास मिठाई, सेव के लड्डू, काफी प्रसिद्ध है



इन लड्डू का कारोबार लाखों रुपए का होता है



अमन चौरसिया नामक दुकानदार इन लड्डू को शुद्धता से तैयार करते हैं



इन लड्डू को विभिन्न फ्लेवर में बनाया जाता है



सेहत को ध्यान में रखते हुए इनमें मेवों का भी इस्तेमाल किया जाता है



लड्डू की कीमत 250 रुपए प्रति किलो है



लोग देश और विदेश से लड्डू खरीदने के लिए आते हैं



इस मेले के लड्डू को पाकिस्तान और अरब देशों से भी लोग पसंद करते हैं.