भारत में कई अनोखे मंदिर हैं जहां लोग बड़ी श्रद्धा से पूजा करते हैं



उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रानीपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलकर पूजा करते हैं



इस मंदिर का नाम देइया माता जी का मंदिर है जो बहुत प्रसिद्ध है



यहां पर हिंदू और मुस्लिम महिलाएं एक साथ पूजा करती हैं और दोनों समुदायों के लोग विश्वास करते हैं कि यहां मनोकामनाएं पूरी होती हैं



इस मंदिर के पुजारी गोपाल पाठक बताते हैं कि इसका इतिहास कोई नहीं जानता



मंदिर का इतिहास जानने की कोशिश करने वाले लोगों के साथ हमेशा कुछ बुरा हुआ है



इस मंदिर की मान्यता है कि यहां हर किसी की मुराद पूरी होती है



यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति कभी खाली हाथ नहीं जाता



लोग सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं, मुंबई, दिल्ली, बिहार और दक्षिण अफ्रीका से भी आते हैं



मंदिर में हलवा, पूड़ी, सिंदूर और कपूर चढ़ाने की परंपरा है, जो मुख्य चढ़ावा माना जाता है.