उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं

यहां के हर शहर की अपनी अलग एक खासियत है

साथ ही उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है

यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है

वहीं बात करें भारत के पुल की तो भारत में बहुत से पुल हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी का सबसे लंबा पुल कौन-सा है

बता दें, चहलारी घाट सेतु ही यूपी का सबसे लंबा पुल है

ये सरयू नदी पर बसा हुआ है

यह पुल दो जिलों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है

यह चहलारी घाट सेतु सीतापुर और बहराइच को जोड़ने वाला ब्रिज है.