उर्फी जावेद के पास है करोड़ों की संपत्ति



अपने अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं उर्फी



उर्फी कभी वायर, घड़ी..तो कभी फोन और प्लास्टिक को अपना फैशन बनाती हैं



सस्ती चीजों से फैशन की दुनिया में पॉप्युलर हुईं उर्फी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर महीने लगभग 30 लाख रुपये की कमाई करती हैं



वहीं उनकी कुल नेटवर्थ 172 करोड़ के आसपास है



लखनऊ में जन्मी उर्फी मुंबई में एक आलीशान फ्लैट में रहती हैं
इन सबके अलावा उनके पास गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है


इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं
उर्फी की कमाई ज्यादातर एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापनों के जरिए होती है


वो दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं



उर्फी को असल पहचान बिग बॉस ओटीटी से मिली है
फैशन को लेकर होती ट्रोलिंग्स के बावजूद उर्फी आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं