सेहबान अज़ीम की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनकी पढ़ाई के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं



सेहबान अज़ीम का जन्म 1986 में 26 फरवरी को हुआ था



सेहबान ने अपनी स्कूलिंग एपीजे स्कूल से की



उसके बाद सेहबान ने दयाल सिंह कॉलेज में एडमिशन लिया



यहां से सेहबान ग्रेजुएशन कर रहे थे लेकिन बीच में कॉलेज छोड़ दिया



सेहबान को ट्रैवलिंग, रीडिंग, राइटिंग और शॉपिंग का बहुत शौक है



कॉलेज के दौरान सेहबान ने कई छोटे-छोटे जॉब किए



सेहबान ने कंप्यूटर कोर्स भी किया है



सेहबान सर्टिफाइड कंप्यूटर इंजीनियर हैं और एमएनसी में काम कर चुके हैं



सेहबान को पॉपुलैरिटी थपकी प्यार की में कबीर की भूमिका निभाकर मिली