अनेरी वजानी किस एक्टर के संग शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें



रिपोर्ट कि मानें तो पिशाचिनी फेम हर्ष राजपूत को अनेरी डेट कर रही हैं



अक्सर अनेरी हर्ष के संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं



इतना ही नहीं जब भी वक्त मिलता है हर्ष के संग अनेरी टाइम स्पेंड करती दिखती हैं



हालांकि अनेरी ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की है



हालांकि हर्ष से नहीं अनेरी किसी और एक्टर संग शादी करना चाहती हैं



रिपोर्ट कि मानें तो एक्टर मोहसिन खान संग अनेरी शादी करना चाहती हैं



मोहसिन की पर्सनैलिटी अनेरी को बेहद पसंद है



मोहसिन संग अनेरी म्यूजिक एल्बम भी नजर आ चुकी हैं



अनेरी वजानी उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती