हिट एंड रन कानून के खिलाफ पिछले दो दिनों से चल रही बस-ट्रकों की हड़ताल खत्म हो चुकी है.

देर रात हड़ताल खत्म होने से जनजीवन फिर से सामान्य हो गया है

आज सुबह से यात्री बस, स्कूल बस, ट्रक सिटी बस फिर से सड़कों पर दौड़ने लगी

हड़ताल की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ

हिट एंड रन से जुड़े कानून के विरोध में नववर्ष के पहले दिन सोमवार से ड्राइवर हड़ताल कर रहे थे

हड़ताल के चलते जहां यात्री बसों को बस स्टैंड पर खड़ा कर दिया गया था तो वहीं हाईवे पर ट्रकों के पहिए थम गए थे

भोपाल हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी सिटी बसों के पहिए भी थमे गए थे

सिटी बसों के पहिए थमे होने की वजह से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा

इधर ऑटो चालक संघ ने भी ड्राइवरों की हड़ताल को अपना समर्थन दे दिया था

इधर हड़ताल खत्म होने के बाद आज बुधवार से जन जीवन फिर सामान्य नजर आया

सड़कों पर ट्रक-बस-सिटी बस-ऑटो-टैक्सी आदि वाहन चलते नजर आए

बुधवार सुबह करीब चार बजे से सड़कों पर यात्री बसें चलना प्रारंभ हो गई थी