टीवी के ये सीरियल्स विदेश में भी शूट हो चुके हैं

YRKKH की टीम कई बार फॉरेन लोकेशंस पर शूट कर चुकी हैं

दिया और बाती हम की टीम भी शूटिंग के लिए सिंगापुर रवाना हुई थी

तू आशिकी की शूटिंग लंदन में हो चुकी है

पोरस की शूटिंग भी थाईलैंड में की गयी थी

बड़े अच्छे लगते हैं की शूटिंग भी एक बार ऑस्ट्रेलिया में हुई थी

ये हैं मोहब्बतें की टीम भी लंदन में शूट कर चुकी है

इश्क में मरजावां की शूटिंग भी फॉरेन में हो चुकी है

ससुराल सिमर का सीरियल की शूटिंग भी विदेश में हो चुकी है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम भी डिज्नीलैंड और सिंगापूर में शूट कर चुकी है