टीवी के इन शोज में छोटे बच्चों की शादी दिखाई गयी थी

जिसके चलते या तो शोज के लोगों का ढेर सारा प्यार मिला

या तो काफी लोगों की कंप्लेंट पर शो बंद भी करवाना पड़ा

आइये जाने बाल विवाह दिखाने वाले इन शोज के बारे में

बालिका वधु टीवी के टॉप शोज में से एक है

शो के बच्चो की शादी वाले कांसेप्ट ने लोगों का खूब दिल जीता

गंगा में भी एक छोटी बच्ची को विधवा दिखाया गया था

पहरेदार पिया की में भी एक 10 साल के बच्चे की शादी दिखाई गयी थी

बैरिस्टर बाबू में भी छोटी बच्ची की शादी काफी बड़े आदमी के साथ होती है

इमली में भी सीरियल की लीड इमली का बाल विवाह ही होता है