अनुपमा बन रुपाली गांगुली ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की

ऐसे में फैंस रुपाली के बारे में हर एक बात जानने के लिए बेताब रहते हैं

रुपाली ने कई बार अपनी झटपट शादी की कहानी बताई है

रुपाली ने 12 साल तक अपने प्यार अश्विन के वर्मा का इंतजार किया था

4 फरवरी को अश्विन इंडिया आए और कहा-परसो शादी कर लेते हैं

रुपाली ने अपने पेरेंट्स को बताया कि मैं शादी कर रही हूं

रुपाली ने रात के 4 बजे तक भर-भर के मेहंदी लगवाई

साथ ही साथ हल्दी की रस्म भी हो गई

अगली सुबह 6 बजे रजिस्ट्रार को आना था

रुपाली के पिता ने 15 मिनट पहले कहा कि उन्हें कन्यादान करना है

कैसे भी एक पंडित की व्यवस्था हुई, जो बहुत व्यस्त निकले

पंडित ने फटाफट मंत्रों का जाप किया और 15 मिनट में शादी करा दी