करवा चौथ का व्रत शादी शुदा औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं

इस दिन महिलाएं खूब सज-धज के करवा चौथ मनातीं हैं

लेकिन छोटे पर्दे की कईं एक्ट्रेसेस ने रखा बिन ब्याहे करवा चौथ का व्रत

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे शादी से पहले भी करवा चौथ का व्रत रखती थीं

बिना शादी इस व्रत को रखने को लेकर अंकिता ने कहा था कि उन्हें इसका कॉन्सेप्ट पसंद है

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस आरती सिंह भी रखतीं हैं करवा चौथ का व्रत

आरती ने कहा कि मै सिंगल हूं. फिर भी मैं ये व्रत अपने फ्यूचर में होने वाले पति के लिए रखती हूं

टीवी एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी भी बिना शादी के करवा चौथ का व्रत रख चुकी हैं

हिमानी शर्मा भी तब से करवा चौथ का व्रत रखती हैं जब ये चौथी क्लास में पढ़ती थीं

हिमानी ये व्रत अपने पैरेंट्स के लिए रखतीं हैं. एक्ट्रेस का मानना है, जो आपके करीब हो उसके लिए ये व्रत रख सकते हैं