गोपी बहू यानी जिया मानेक भी अनपढ़ बहुओं की लिस्ट में आती है
लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने यूनीवर्सिटी ऑफ गुजरात से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है
सीरियल भाभी जी घर पर हैं में शुभांगी अत्रे एक अनपढ़ की किरदार निभाते नजर आती हैं
लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने एमबीए किया हुआ है
सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो की ललिया ने भी कभी स्कूल नहीं गई
लेकिन असल जिंदगी में रतन राजपूत ग्रेजुएट किया हुआ है और अभी आगे पढ़ रही हैं
शो साथ निभाना साथिया 2 की गहना भी एजुकेशन के मामले में काफी पीछे है
लेकिन रियल लाइफ में स्नेहा जैन ने ग्रेजुएशन किया हुआ है
टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में पार्वती सहगल ने अनपढ़ कोमल का किरदार निभाया था
लेकिन रियल लाइफ में पार्वती सहगल ने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ है