पलक तिवारी जब 8 साल की थीं तब उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी

बिग बॉस के सेट पर श्वेता तिवारी ने पलक को सलमान खान से मिलवाया था



पलक ने बताया कि उस वक्त से लेकर आज तक सलमान ही वो एक शख्स हैं जिन्होंने उन्हें लाइफ की बेस्ट हग दी



पलक ने बताया कि सलमान ने उन्हें एक फिल्म के लिए बुलाया था, लेकिन उस वक्त वे उस फिल्म के लिए फिट नहीं बैठी थीं



ऐसे में सलमान ने कहा था- कि अगर पलक कुछ सीखना चाहती हैं तो वे अंतिम के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर आ सकती हैं.



ऐसे में सलमान ने फिल्म अंतिम के लिए पलक को अपना असिस्टेंट डायरेक्टर बनाया था इसके बाद सलमान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए पलक को एक रोल दिया था

पलक ने बताया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े रोल के लिए सलमान को हां नहीं कहा था



जब पलक को स्क्रिप्ट पसंद आई तब उन्होंने सलमान को इसके लिए हां कहा था



पलक तिवारी सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में खूब जंच रही हैं