आयशा सिंह ने काफी बार स्कूल मिस किया है, स्लाइड्स के जरिए जानें फनी वजह

आयशा सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें करती नजर आती हैं

आयशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दिनों के मजेदार किस्से शेयर किए

आयशा ने बताया कि वो अक्सर स्कूल बंक किया करती थीं

आयशा ने इसके पीछे की वजह भी बताई जिसे सुनकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे

दरअसल आयशा अपनी बेस्ट फ्रेंड को एक्टिवा सीखाने के लिए स्कूल बंक किया करती थीं

आयशा ने बताया कि उन्होंने कई बार इस वजह से स्कूल बंक किया लेकिन उनकी फ्रेंड एक्टिवा नहीं सीख पाईं

आयशा ने कहा कि ये बहुत ही एंब्रेसिंग होता था

आयशा सिंह रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा फन लविंग हैं

हालांकि आयशा ने खुद ही ये भी बताया है कि वो इंट्रोवर्ड भी हैं