तुनीषा शर्मा की डेथ को एक साल हो गया

आइये जाने कैसा था उनका पूरा एक्टिंग करियर

तुनीषा शर्मा ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी

सीरियल महाराणा प्रताप में उन्होंने चांद कंवर के रोल से डेब्यू किया था

उनको चक्रवर्ती अशोका सम्राट सीरियल में अहंकारा के रोल से फेम मिला

उसके बाद उनको शेर-ए-पंजाब, भंवर जैसे शोज में भी देखा गया

तुनीषा ने फितूर और बार बार देखो में यंग कैटरीना का रोल भी निभाया था

वहीं उनको कहानी 2, दबंग जैसी मूवीज में भी देखा गया था

इंटरनेट वाला लव, सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे कईं सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया

आखिरी बार तुनीषा को अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में देखा गया था