झलक दिखला जा 11 के मंच पर इस बार वेडिंग स्पेशल सेलिब्रेशन रखा जाएगा

इस मौके पर दिव्यांका त्रिपाठी पति विवेक दाहिया के सपोर्ट के लिए आएंगी

उन्होंने शो के मंच पर दुल्हन के जोड़े में एंट्री ली

लाल जोड़े में दिव्यांका बेहद हसीन दिख रही हैं

घुटनों के बल बैठकर एक्ट्रेस ने अपने पति को प्रपोज किया

इस रोमांटिक अंदाज को देख सभी जजेस ने तालिया बजाई

उसके बाद इस जोड़े ने झलक दिखला जा के मंच पर साथ फेरे लगाए

इस मौके पर दीपिका ने सभी को अपने हाथ की बिरयानी खिलाई

जजेस ने भी इस दौरान काफी एंज्वायमेंट किया

अब फैंस इस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं