छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक मां बन गई हैं

हालांकि इस खबर की अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है

इस बीच रुबीना ने अपने बच्चों की नर्सरी की झलक दिखाई है

वीडियो में दो पालना दिखाए गए हैं

दोनों पालना अलग अलग रंग और लुक में हैं

एक पालना कपड़े का है जिसके चारों ओर लकड़ी का स्टैंड है

वहीं दूसरा पालना लैवेंडर कलर में है

दीवार को भी बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है

खुद रुबीना लाल कलर की ड्रेस में नजर रही हैं

वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग रुबीना को बधाई दे रहे हैं