तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता की शादी भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम भगवान के साथ होती है.



इस दिन तुलसी विवाह करवाना बहुत लाभदायक होता है.



ऐसा माना जाता है तुलसी विवाह करवाने से सुहागिन महिलाओं को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है.



तुलसी पूजन में प्रसाद का बहुत महत्व है.



तुलसी मां और भगवान शालिग्राम को पंचामृत का भोग जरुर लगाएं.



इस दिन आटे का हलवा बनाएं और लोगों को प्रसाद के रुप में बांटे.



इस दिन गन्ने से बनी खीर का बहुत महत्व होता है.



भगवान को फल जरुर चढ़ाएं , इसमें आप मौसमी फल चढ़ा सकते हैं.



मिठाई का भोग किसी भी पूजा के बाद जरुर लगाएं और अपने मुख्य आहार के साथ प्रसाद के रुप में बांटे.