कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को यानी दिवाली से ठीक



15 दिन बाद देव दिवाली मनाई जाती है.



इस साल देव दिवाली 26 नवंबर को मनाई जाएगी.



इसे देवताओं की दिवाली भी कहा जाता है.



मान्यता है कि देव दिवाली की रात को भगवान शंकर,



अन्य देवताओं के साथ काशी आते हैं और दीप जलाकर खुशियां मनाते हैं.



देव दिवाली अति पवित्र मानी जाती है.



माना जाता है कि देव दिवाली के दिन गंगा तट पर



दिये जलाकर मनोकामना मांगे, तो वो जरूर पूरी होती है.



गंगा तट पर दिये देव दिवाली के दिन किसी



पत्ते पर घी का दिया जलाकर प्रवाहित कर दें. कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा.