हनुमान जी कलयुग के देवता कहे जाते हैं.



इनकी पूजा, आराधना और उपवास के लिए



मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है.



आइए जानते है हनुमान जी के 10 मंत्रों जिन में छिपी है सफलता की शक्ति.



1. 'ॐ हं हनुमते नम:।'
वाद-विवाद, न्यायालय आदि के लिए प्रयोग किया जा सकता है.


2. 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्
शत्रु से अधिक भय हो, जान-माल का डर हो, तो यह प्रयोग उचित रहेगा.


3. 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा'
हनुमानजी के दर्शन सुलभ होते हैं, यदि नित्य यह पाठ किया जाए.


4. 'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा'
शत्रु बलवान होने पर यह जप निश्चित लाभ देता है.


5. 'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
असाध्य रोगों के लिए इस मंत्र का प्रयोग करें.


6. 'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:'
सर्व सुख-शांति के लिए यह मंत्र जपें.


7. 'दुर्गम काज जगत के जेते,
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते'


कठिन कार्यों की सफलता के लिए.



8. 'और मनोरथ जो कोई लावै,
इच्छापूर्ति के लिए.


9. 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता,
अस बर दीन जानकी माता'


ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए.



इन मंत्रों के अलावा, हनुमान चालीसा भी भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए की जाने वाली प्रार्थना है.