आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा



हर किसी से कुछ न कुछ सीखना को मिलता है.



ऐसे में व्यक्ति को गधे से भी कुछ चीजें जरूर सीखना चाहिए.



चाणक्य नीति कहती है कि गधे की ये 3 बाते,



जीवन में अपना ली तो असफलता छू भी नहीं पाएगी.



1. परिस्थिति में खुद को ढालना



गधा हर स्थिति में काम को पूरा कर लेता है. उसी प्रकार मनुष्य को हर परिस्थिति का डटकर सामना करना चाहिए.



2. आलस्य का त्याग, असफलता को रखेगा दूर



चाणक्य कहते हैं कि आलस्य, असफलता को करीब लाता है.



3. जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है



खुशहाल जीवन जीने और समस्याओं से पार पाने के लिए मन की संतुष्टी जरुरी है.