जिस तरह से गणेश की मूर्ति स्थापना करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होता है,



जैसे मूर्ति कैसी होनी चाहिए, ठीक उसी तरह से



गणेश की सूंड़ किस तरफ होने से वह शुभ होती है यह भी जरूरी है.



गणेश जी की सूंड बाएं हाथ की ओर होनी चाहिए.



ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.



घर के द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाना चाहते हैं तो,



उस मूर्ति की सूंड बाएं हाथ की ओर ही होना चाहिए.



दाईं ओर घूमी हुई सूंड वाले गणेशजी सिद्धिविनायक कहलाते हैं.



इनका पूजन विघ्न-विनाश, शत्रु पराजय, विजय प्राप्ति, उग्र तथा



शक्ति प्रदर्शन जैसे कार्यों के लिए फलदायी माना जाता है.