कान में गंदगी होना आम बात है

कई लोग माचिस की तीली से कान साफ करते हैं

इस मैल को ईयर वैक्स कहते है

वैसे तो ईयर वैक्स कान के पर्दों को सुरक्षित रखते है

लेकिन ज्यादा मैल जमा होने से कई तरह की समस्याएं हो सकती है

इसे साफ करने के लिए क्या करना होगा

ईयर वैक्स ड्रॉप का उपयोग करें

इन ड्रॉप्स को 5-6 दिन तक लगातार कान में डालें

रुई को गर्म पानी में डालकर कान साफ करें

बेकिंग सोडा और गर्म पानी से एक ड्रॉप बनाकर कान साफ करें