कहते हैं कि बच्चों का मन बड़ा ही कोमल होता है.

ऐसे में बच्चों को पढ़ाते वक्त बहुत अधिक धैर्य की जरूरत होती है

बच्चों को मारने या डांटने से उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है

लेकिन वियतनाम में एक किंडरगार्टन में महिला टीचर ने बच्चे के साथ दिल दहलाने वाली हरकत की

वियतनाम की Ho chi Minh सिटी में टी बो किंडरगार्टन की एक टीचर ने 5 साल के बच्चे के साथ मारपीट की.

न्यूज आउटलेट bodu365.cn के अनुसार Lam एक 5 साल के बच्चे को फ्रूट ना खाने पर मारती दिख रही हैं

इसके अलावा वो बच्चे को बुरी तरह से धक्का देती हैं

हद तो तब हो जाती है, जब वह बच्चे की छाती पर बैठकर उसे जबरन संतरा खिलाने की कोशिश करती है

बच्चे की मां थान होंग ने कहा कि अपने बच्चे के साथ क्रूरता देखकर मुझे बहुत बुरा लगा

जब मैंने वो सीसीटीवी क्लिप देखी तो मैं बुरी तरह से कांप गई

Thanks for Reading. UP NEXT

गलत उत्तर के बाद भी टीचर ने दिए 5 नंबर, वजह काफी मजेदार है

View next story