प्लेन में सैकड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं

प्लेन में जा रहे यात्रियों का सफर आरामदायक हो

इसका ख्याल एयरलाइन कंपनी रखती है, पर क्या हो अगर वो ही मुसीबत में आ जाए

एयरपोर्ट पर खड़े विमान में काम कर रहे ग्राउंड स्टाफ के साथ देखिए क्या हुआ

स्टाफ प्लेन उड़ाने से पहले गेट को भी खोलकर और बंद करके चेक करता है

इस दौरान एक कर्मचारी वहां खड़ा था और गेट खुल गया

कर्मचारी नीचे उतरना चाहता था उसी समय किसी अन्य कर्मचारी ने सीढ़ी हटा दी

तभी वह कर्मचारी आगे बढ़ते हुए प्लेन से नीचे गिर जाता है

यह घटना इंडोनेशिया की एक एयरलाइन का बताया जा रहा है

यह वीडियो tochi_aviator नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है

Thanks for Reading. UP NEXT

कैमरामैन से क्यों परेशान हुआ दूल्हा, जानिए पूरा मामला

View next story